इंद्री के गांव शेरगढ़ में समाज सहयोग से भगवान महर्षि कश्यप के सुंदर मंदिर का निर्माण कराया गया है। गुरूवार को मूर्ति स्थापना समारोह में भगवान महर्षि कश्यप की मूर्ति की विधिवत स्थापना की गई। मंदिर मेंबाबा कालू राम,नारदजी की मूर्तियों के साथ शिवलिंग की स्थापना भी की गई। इस अवसर पर गांव में मूर्ति स्थापना के समय मंदिर में विभिन्न जिलों से कश्यप समाज के लोग पहुंचे। गांव में मूर्ति स्थापना के बाद गांव भण्डारे का आयोजन भी किया गया। जिसमें लोगों ने पूरी, जलेबी व कढ़ी चावल के रूप में प्रसाद ग्रहण किया। । इस मौके पर मुख्य अथिति पूर्व सरपंच श्यामलाल कश्यप बीड रैतखाना ने मंदिर व मूर्ति के लिए एक लाख 11 हजार 151 रूपए भेंट किए। कार्यक्रम का संचालन मलकीत कश्यप व रमेश ने किया।
इनेलो नेता व समाजसेवक रोहित कश्यप ने कश्यप समाज के युवाओ से आह्वान किया की समाज के लोग शिक्षा को ग्रहण कर व महर्षि कश्यप जी के बताए हुए सत्य के मार्ग पर चलकर समाज की उन्नति में अपना योगदान दे। उन्होंने बताया कि गांव शेरगढ़ में समाज सहयोग से भगवान महर्षि कश्यप के मंदिर का निर्माण कराया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि इससे पहले 3 अप्रैल से एक भव्य यात्रा भी निकाली गई। जो कि क्षेत्र के सभी गांवों से होती हुई निकली। और 4 अप्रैल को गढ़ी बीरबल में इस यात्रा का समापन हुआ। शोभा यात्रा के माध्यम से समाज में फैली नशे की बुराई से मुक्ति पाने सहित समाज में फैली बुराइयों को दूर करने के लिए लोगों को जागरुक किया गया।