एक उम्मीदवार को दो जगहों से चुनाव लड़ने पर रोक लगाये जाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में बीजेपी नेता अश्वनी उपाध्याय की याचिका पर सुनवाई चल रही है जिसमें उन्होंने मांग की है कि एक उम्मीदवार को दो जगहों से चुनाव लड़ने पर रोक लगाई जाए और स्वतंत्र उम्मीदवार के चुनाव लड़ने पर भी रोक लगाई जाए। इसमें चुनाव आयोग ने याचिका का समर्थन किया है। चुनाव आयोग ने कहा कि एक से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने से जनता पर अतिरिक्त बोझ पड़ता है। जितने वाला उम्मीदवार अगर सीट को छोड़ता है तो ये मतदान के साथ नाइंसाफी होती है। इस पर हरियाणा भाजपा के नेताओं ने भी चुनाव आयोग का समर्थन किया है। अनिल विज ने इस पर कहा कि चुनाव आयोग ने काफी सोच समझ कर फैंसला लिया है और यह ठीक है। वहीं दूसरी तरफ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला व राज्यमंत्री नायब सैनी ने इस पर कहा कि इसमें सभी पार्टियों को एक साथ फैंसला लेना होगा।