कांग्रेस सरकार के राज में पंजाब के सरकारी स्कूलों की हालत बत्त से बत्तर होती जा रही है। बता दे, लुधियाना के ताजपुर रोड पर बने एक प्राइमरी स्कूल में पिछले डेढ़ महीने से बिजली नहीं है। हुआ यूँ कि स्कूल का 96000 रुपए बिजली का बिल अदा नहीं हुआ, जिसके चलते बिजली विभाग ने स्कूल का बिजली का कनेक्शन काट दिया और स्कूल अँधेरे में डूब गया। बिजली विभाग द्वारा बिजली का कनेक्शन काटे जाने के बाद शिक्षा विभाग ने ना तो स्कूल की कोई सुध ली और न ही सरकार की तरफ से ही कोई मदद की गई। जिसके चलते मजबूरन सरकारी स्कूल के छोटे छोटे बच्चे पिछले डेढ़ महीने से बिना बिजली के ही स्कूल में पड़ने को मजबूर हैं और अब तो गर्मी भी बढ़ती जा रही है ऐसे में बिना बिजली के स्कूल में पढ़ना छोटे छोटे बच्चों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है।
स्कूल प्रिंसिपल मोहिंदर कौर का कहना है कि इस बारे में कई बार शिक्षा विभाग को शिकायत की जा चुकी है। वहीं स्कूल में पड़ने वाले बच्चों के माँ बाप ने भी स्कूल में बिजली न होने पर रोष जताया है।