कानून के सख्त रवैये के बावजूद भी गैर मान्यता प्राप्त स्कूल बेखौफ चल रहे हैं ऐसा ही मामला रेवाड़ी के प्राइवेट स्कूलों का है जो मान्यता प्राप्त न होने के बावजूद भी बेधडल्ले से अभी भी चल रहे हैं लगता है ऐसे स्कूलों को प्रशासन का तनिक भी डर नहीं हैं। वहीँ जिला शिक्षा अधिकारी भी ऐसे गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों पर कार्यवाही करने से परहेज कर रहे हैं। जबकि उपायुक्त माेहदय ने सख्त रवैया अपनाते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को गैर मान्यता प्राप्त सूची में शामिल स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दे रखा है। जानकारी के अनुसार गैरमान्यता प्राप्त स्कूलों की सूची में 98 प्राइवेट स्कूलों के नाम शामिल है जिन पर कार्यवाही की जानी हैं और ये स्कूल अब भी एडमिशन कर रहे हैं। जिला शिक्षा अधिकारी को इसकी सूचना मीडिया से मिली, तो उन्होंने ऐसे गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की बात कही।
वहीं इस दौरान रेवाड़ी शहर में चल रहे एक ऐसे स्कूल के बारे में भी पता चला जो गैर मान्यता प्राप्त सूची में शामिल है। इतना ही नहीं स्कूल का रजिस्ट्रेशन गांव के नाम पर रजिस्टर है और स्कूल मालिक अपनी मनमानी से स्कूल रेवाड़ी शहर में चला रहा है।