Sunday , 6 April 2025

किसानों को प्रोत्साहित करने हेतु चलाई योजना, नुकसान होने पर सरकार करेगी भरपाई

मार्कीट कमेटी सचिव ने आज कच्चा सब्जी आढ़ती एसोसिएशन के साथ बैठक करके उन्हें सरकार द्वारा टमाटर और प्याज उगाने वाले किसानों की नुक्सान भरपाई के लिए ” “भवान्तर किसान भरपाई योजना” का शुभारम्भ किया। आढ़तियों को जानकारी देते हुए मार्कीट कमेटी सचिव, के.के. मालिक ने बताया कि जो किसान टमाटर और प्याज की फसल को मंडी में बेचने के लिए लाता है उसका भाव तय होने के बाद यदि मंडी में उसको कम भाव मिलता है तो सरकार द्वारा तयशुदा रेट की कमी की भरपाई सरकार करेगी। उन्होंने बताया कि हर आढ़ती मंडी में आने वाले टमाटर और प्याज की फसल को बेचने के समय किसान का “जे फार्म ” भरे और रोजाना तय सरकारी रेट को उसमे भरे। यदि इसमें किसान और आढ़ती की मिलीभगत से हेराफेरी पाई गई तो आढ़ती का लाइसेंस 14 दिनों के लिए रद्द करने के साथ उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 420 का अलग से मामला भी दर्ज किया जायेगा। साथ ही उन्होंने अवैध रेहड़ी वालों को हिदायत देते हुए कहा कि यदि वे तय जगह से आगे रेहड़ी लगते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *