बीते सोमवार सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में दलित संगठनों द्वारा भारत बंद के आवाहन पर देश भर में दलित समुदाय के लोगों ने रोष मार्च किया था वहीं कहीं कहीं प्रदर्शनकारियों की भीड़ उग्र भी नजर आई और कानून की उलंघना करते हुए तोड़ फोड़ और उत्पात मचाने से भी नहीं चुकी ऐसा ही एक मामला सिटी टोहाना का है जहाँ प्रदर्शनकारियों ने दुकानों में घुस कर तोड़फोड़ करते हुए दुकान में रखे सामान को भी नुकसान पहुँचाया। जिससे नाराज दुकानदारों ने तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ थाना पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने दो अलग-अलग FIR दर्ज करते हुए करीब 100 से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
सिटी टोहाना थाना के एसएचओ प्रदीप कुमार ने बताया कि टोहाना के दो दुकानदारों ने शिकायत दर्ज कराई है कि उत्पातियों ने उनकी दुकानों के शीशे तोड़ दिए और दुकानों में रखे सामान को नुकसान पहुंचाया। दुकानदारों की शिकायत के आधार पर 2 अलग-अलग एफएआईआर कर करीब 50-50 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एसएचओ ने कहा कि एफआईआर दर्ज करने के बाद आरोपियों की शिनाख्त किए जाने की कार्यवाही शुरु कर दी गई है और जल्द ही आरोपियों की शिनाख्त कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।