Sunday , 24 November 2024

SC/ST PROTEST : तोड़फोफ करने के मामले में 100 से ज्यादा लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

बीते सोमवार सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में दलित संगठनों द्वारा भारत बंद के आवाहन पर देश भर में दलित समुदाय के लोगों ने रोष मार्च किया था वहीं कहीं कहीं प्रदर्शनकारियों की भीड़ उग्र भी नजर आई और कानून की उलंघना करते हुए तोड़ फोड़ और उत्पात मचाने से भी नहीं चुकी ऐसा ही एक मामला सिटी टोहाना का है जहाँ प्रदर्शनकारियों ने दुकानों में घुस कर तोड़फोड़ करते हुए दुकान में रखे सामान को भी नुकसान पहुँचाया। जिससे नाराज दुकानदारों ने तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ थाना पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने दो अलग-अलग FIR दर्ज करते हुए करीब 100 से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

 

सिटी टोहाना थाना के एसएचओ प्रदीप कुमार ने बताया कि टोहाना के दो दुकानदारों ने शिकायत दर्ज कराई है कि उत्पातियों ने उनकी दुकानों के शीशे तोड़ दिए और दुकानों में रखे सामान को नुकसान पहुंचाया। दुकानदारों की शिकायत के आधार पर 2 अलग-अलग एफएआईआर कर करीब 50-50 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एसएचओ ने कहा कि एफआईआर दर्ज करने के बाद आरोपियों की शिनाख्त किए जाने की कार्यवाही शुरु कर दी गई है और जल्द ही आरोपियों की शिनाख्त कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *