एससी एसटी एक्ट में सुप्रीम कोर्ट द्वारा बदलाव किए जाने से नाराज दलित समुदाय के भारत बंद के आवाहन पर आज देश भर में दलित समाज के लोगों ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का जम कर विरोध किया। इसी का असर सीएम सिटी करनाल में भी देखने को मिला जहाँ दलित समुदाय के लोगों ने सड़क पर उतर कर एससी एसटी एक्ट को पुनः बहाल करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने शहर की सभी दुकानों को जबरदस्ती बंद करवा। प्रदर्शन के दौरान शहर की कई मुख्य सड़कों पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई ,जिसे लेकर प्रदर्शनकारियों और पुलिस की आपस में कहासुनी भी हुई। प्रदर्शनकारियों द्वारा लगाए गए जाम के कारण आम जनता को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा।
वहीं कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर ने दलित समाज को एससी एसटी एक्ट के फैसले पर विरोध जताते हुए अपना समर्थन देते हुए कहा कि सरकार की मिलीभगत से SC ST एक्ट के साथ छेड़खानी की जा रही है।