एससीएसटी एक्ट में हुए बदलाव के बाद रोष में आए दलित समुदाय के भारत बन्द के आवाहन पर टोहाना में अभुतपूर्व प्रभाव देखने को मिला। गांवो से शहर की और सुबह से ही दलित समाज के लोगों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया, जिसके बाद शहर के मुख्य चौक डा.भीमराव अंबडेकर चौक पर हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी इकट्ठे हुए, जिसमें भारी संख्या में महिलाओं की भी भागीदारी देखने को मिली।
प्रदर्शनकारियों ने शहर के मुख्य बाजारों से होते हुए केन्द्र व राज्य सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए एक्ट की पुन बहाली की मांग की। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने अपने हाथों में झण्डे, बैनर व मोदी, केन्द्र सरकार व संघ का पुतला भी पकड़ा हुआ था, जिसे जलाकर प्रदर्शनकारियों ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के प्रति अपना विरोध जताया। दलित समुदाय के लोगों ने अपनी मांगों के समर्थन में प्रशाासन के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भी भेजा।