चंडीगढ़,2 अप्रैल(चंडीगढ़): सुप्रीम कोर्ट द्वारा एस सी एस टी एक्ट में बदलाव करने के विरोध में भारत बंद का आज चंडीगढ़ में भी आंशिक असर देखने को मिला हालांकि चंडीगढ़ प्रशासन की तरफ से पहले ही सभी शिक्षण संस्थान बंद करने के निर्देश दे दिए गए थे। वहीं सड़कों पर आवाजाही पहले की ही तरह देखने को मिली। फ़िलहाल इंटरनेट सेवा भी चंडीगढ़ में बहाल है। दलित समाज के लोग सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में हलो माजरा चौक पर भारी संख्या में इकट्ठे हुए और सरकार के खिलाफ जम कर नारेबजी करते हुए ट्रिब्यून चौक की और रवाना हुए। प्रदर्शन के दौरान स्थिति पर काबू पाने के लिए चंडीगढ़ पुलिस की और से सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए।