सिरसा,31मार्च। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ अशोक तंवर ने शनिवार को सिरसा में ऐलान किया कि प्रदेश में अपनी जायज मांगों के लिए आंदोलन कर रहे सरपंचों को राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस का पूरा समर्थन है।
उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री ने सरपंचों को वार्ता के लिए बुलाया और फिर उनका अपमान किया। तंवर ने कहा कि सरपंच अपने इलाकों में विकास के लिए साढे तीन साल तक इंतजार करते रहे। अब उनकी उम्मीद जवाब दे गई तो वे आंदोलन की राह पर है।
एक सवाल पर तंवर ने कहा कि यह कहना गलत है कि विपक्ष के पास मुद्दों की कमी है। आज हर वर्ग तो आंदोलन की राह पर है। आंगनवाडी कार्यकर्ता व अन्य कर्मचारी अपनी मांगों के लिए संघर्ष कर रहे है। किसानों को भावातर भरपाई योजना का कोई लाभ नहीं मिला और वे अपने टमाटर सडकों पर फेंक रहे है। प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सक्रियता पर तंवर ने कहा कि पिछले साढे तीन साल से गायब रहने के बाद बरसाती मेंढक आ गए। उन्होंने कहा कि भाजपा की बी टीम तो पहले से थी और अब सी टीम भी आ गई।