Saturday , 5 April 2025

सीएलपी लीडर किरण चौधरी ने स्वर्गीय सुरेंद्र सिहं की समाधि पर किया नमन

पूर्व कृषिमंत्री सुरेंद्र सिहं की13वीं पुण्यतिथि पर उनकी पत्नी पूर्व मंत्री और सीएलपी लीडर किरण चौधरी ने गोलागढ़ स्थित समाधी स्थल पर पहुँच पुष्प चढ़ाकर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस दौरान कई पार्टी कार्यकर्ता भी उनके साथ मौजूद रहे और स्वर्गीय सुरेंद्र सिंह और बंसीलाल के नाम के नारे लगाए। इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए सीएलपी लीडर किरण चौधरी ने स्वर्गीय सुरेंद्र सिहं के बारे में बताते हुए कहा कि उन्होंने बरगलाने वाली राजनीति कभी नही की। वो सही मायने में किसानों और मजदूर की आवाज उठाने वाले इंसान थे।

 

 

उन्होने कहा कि पूर्व कृषिमंत्री सुरेंद्र सिहं ने अपने पिता बंसीलाल के साथ मिलकर पूरे हरियाणा का विकास एक समान करवाया। उनकी कार्यक्षमता, कुशलता और दूरगामी सोच ने ही हरियाणा को अलग पहचान दी और रेतीले इलाकों के लोगों के जीवन को भी संवारने का काम किया। उन्होंने सभी वर्गो की भलाई के लिए काम किया आज भी वे लाखों लोगों के दिलों में राज करते है पूर्व मुख्यसचिव राम किशन फौजी ने भी उन्हें सदा लोकभलाई करने वाले नेता बताया। इस अवसर पर पूरे हरियाणा से आए कार्यकर्ताओं ने उनके बारे में अपने विचार रखते हुए उन्हें जनसाधारण का नेता बताया।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *