अंबाला नगर निगम की यह टर्म पूरी होने वाली है इससे पहले निगम की इस टर्म की आखरी बजट मीटिंग हुई जिसमे निगम ने 105 करोड़ का बजट पास किया जिसे सभी पार्षदों ने सहमती से मंजूरी दी। बजट पास के दौरान पार्षदों ने पिछली समस्याएँ निगम द्वारा खत्म न करने पर सवाल उठाये।
मीटिंग के दौरान भाजपा के वरिष्ठ मनोनीत पार्षद ने उनके वार्ड में लाईटे समय पर ठीक न करने और बदलने की समस्या बताई और लाईट इंस्पेक्टर पर दुर्व्यवहार के आरोप लगाये। इस बीच पार्षद ने लाईट इंस्पेक्टर को घटिया आदमी तक कह दिया। जिसके बाद निगम कमिश्नर ने जैसे तैसे मामले को शांत करवाया और मीटिंग को समाप्त किया गया।