Sunday , 10 November 2024

मीडिया सेंटर में लोकसंपर्क विभाग की तरह सभी व्यवस्थाएं

पत्रकारों की वर्षों पुरानी मांग को देखते हुए सीएम की घोषणा के मुताबिक प्रदेश भर में आज जिला स्तर पर मिडिया सेंटर बनाए गए हैं। इसी के चलते भिवानी के जिला परिषद भवन में भी मीडिया सेंटर का उद्घाटन विधायक घनश्याम सर्राफ द्वारा किया गया। आज से मीडियाकर्मी एक निश्चित स्थान पर अपने कार्यों को अंजाम दे सकेंगे। इस सेंटर में लोकसंपर्क विभाग की तरह सभी व्यवस्थाएं की जाएंगी।

विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि प्रदेश सरकार ने मिडिया कर्मियों के लिए कारगर कदम उठाएं हैं। उन्होंने कहा कि आज केवल भिवानी में ही नहीं बल्कि प्रदेश भर में मिडिया सेंटर स्थापित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के हितों को देखते हुए प्रदेश सरकार पेंशन और बीमा योजना सहित अनेक घोषणा कर नए आयाम स्थापित किए हैं यह बड़े गर्व की बात है। कर : पूर्व मंत्री एवं भिवानी के विधायक घनश्याम दास सर्राफ ने कहा कि प्रदेश सरकार पत्रकारों के हितों के लिए वचनबद्ध है। सरकार द्वारा पत्रकारों के कल्याण के लिए निरंतर योजनाएं लागू की जा रही हैं। प्रदेशभर में स्थापित किए गए मीडिया सैंटर पत्रकारों के कार्य में मददगार साबित होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *