इंद्री के गांव भादसो में पिकाडली शुगर मिल लोगों के लिए मुसीबत का कारण बना हुआ है फैक्टरी की चिमनी से निकलने वाले जहरीले धुंए के कारण आसपास की हवा दूषित हो रही है जिससे लोगों को सांस की बीमारियों से दो चार होना पड़ रहा है और वहीं मिल से निकलने वाला गन्दा पानी भी लोगों की समस्या का कारण बना हुआ है। पानी से आने वाली बदबू के कारण लोगों का साँस लेना भी दूभर होता जा रहा है। गंदे पानी के कारण आस पास के गांव में मच्छर व मक्खियों का आतंक बढ़ता जा रहा है जिसके कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
ग्रामीणों का कहना है कि वे लोग कई बार अपनी इस समस्या से प्रशासन को अवगत करवा चुके हैं लेकिन अभी तक उनकी समस्या समाधान नहीं हुआ।
वहीँ दूसरी तरफ पिकाडली मिल के सी ओ इशरत उल्लाह खान ने जीरो डिस्चार्ज की बात कहते हुए ग्रामीणों के आरोपों को बेबुनियाद ठहराया।
उनका कहना है कि जो मिल की मल्ली है वो मिल के कैम्पस के अंदर है उसकी कम्पोस्टिंग होती हैं इससे स्मेल तो होती है। मिल की चीनी से धुआं पानी से होकर निकलता है और चिमनी से राखी नहीं निकलती जब मिल जब बंद होता है तो थोड़ी बहुत जरूर राख चिमनी से निकलती है उन्होंने कहा की गांव में मिल की वजह से लोगों के घरों में राख नहीं गिरती। अधिकारियों ने मौके पर आकर कई बार टेस्ट भी किया।