Sunday , 24 November 2024

गांववासियों की समस्या का कारण शुगर मिल से निकलने वाला धुआँ

इंद्री के गांव भादसो में पिकाडली शुगर मिल लोगों के लिए मुसीबत का कारण बना हुआ है फैक्टरी की चिमनी से निकलने वाले जहरीले धुंए के कारण आसपास की हवा दूषित हो रही है जिससे लोगों को सांस की बीमारियों से दो चार होना पड़ रहा है और वहीं मिल से निकलने वाला गन्दा पानी भी लोगों की समस्या का कारण बना हुआ है। पानी से आने वाली बदबू के कारण लोगों का साँस लेना भी दूभर होता जा रहा है। गंदे पानी के कारण आस पास के गांव में मच्छर व मक्खियों का आतंक बढ़ता जा रहा है जिसके कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

 

 

ग्रामीणों का कहना है कि वे लोग कई बार अपनी इस समस्या से प्रशासन को अवगत करवा चुके हैं लेकिन अभी तक उनकी समस्या समाधान नहीं हुआ।

 

 

वहीँ दूसरी तरफ पिकाडली मिल के सी ओ इशरत उल्लाह खान ने जीरो डिस्चार्ज की बात कहते हुए ग्रामीणों के आरोपों को बेबुनियाद ठहराया।

 

 

उनका कहना है कि जो मिल की मल्ली है वो मिल के कैम्पस के अंदर है उसकी कम्पोस्टिंग होती हैं इससे स्मेल तो होती है। मिल की चीनी से धुआं पानी से होकर निकलता है और चिमनी से राखी नहीं निकलती जब मिल जब बंद होता है तो थोड़ी बहुत जरूर राख चिमनी से निकलती है उन्होंने कहा की गांव में मिल की वजह से लोगों के घरों में राख नहीं गिरती। अधिकारियों ने मौके पर आकर कई बार टेस्ट भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *