Friday , 20 September 2024

दिव्यांगजनों को वितरित किए गए 90 लाख 52 हजार रुपए के सहायक उपकरण एंव कृत्रिंम अंग

नारनोल आईटीआई मैदान में भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलि को) की ओर से आयोजित सामाजिक अधिकारिता शिविर एवं निशुल्क सहायक उपकरण वितरण समारोह में सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और उपस्थित जन को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश के सभी दिव्यांगजनों का भारत अभियान के तहत यूनिवर्सल आई कार्ड बनाया जाएगा ताकि कोई भी विकलांग किसी भी राज्य में जाकर सरकार की योजनाओं का लाभ उठा सकें। समारोह की अध्यक्षता सांसद धर्मबीर सिंह ने की। समारोह के दौरान 1215 दिव्यांगजनों को कार्यक्रम में 90 लाख 52 हजार रुपए के सहायक उपकरण एंव कृत्रिंम अंग वितरित किए गए।

 

 

मिली जानकारी के अनुसार 605 तिपहिया साईकिल, 172 व्हील चेयर, 598 बैशाखी, 138 वाकिग स्टीक, 190 हियरिंग ऐड, 206 कैलीपर, 77 दृष्टिबाधित दिव्यांगों को स्माटकेन, 20 रालटरस, 51 एमसीएड कीट,1 बरेल केन, 3 बरेल कीट,1 डेसी पलेयर, 7 सीपी चेयर, 5 एडीएल कीट प्रदान किए।

 

 

इस अवसर पर उपायुक्त डा. गरिमा मित्तल, एसपी कमलदीप गोयल, नगराधीश डा. सुनील कुमार भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *