Saturday , 5 April 2025

आयुर्वेदिक डॉक्टर को सिखाया जा रहा ”पंचकर्मा विधि से इलाज तरीका

आयुष विभाग हरियाणा द्वारा हरियाणा के एकमात्र कुरुक्षेत्र श्री कृष्णा आयुर्वेदिक होस्पिटल में पंचकर्मा विधि द्वारा ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया हैं जिमसे प्रदेश भर से आये हुए आयुर्वेदिक डॉक्टर जोकि शहरों के साथ साथ गांवों में किस तरह से आयुर्वेदिक तरीकों से इलाज किया जाए इसकी ट्रैंनिंग ले रहे हैं। इस ट्रेनिंग कार्यकर्म में आयुर्वेदिक डॉक्टर्स को इलाज के लिए पंचकर्मा चिकित्सा की ट्रेनिंग दी जा रही हैं।

 

 

श्री कृष्णा आयुर्वेदिक होस्पिटल में जोड़, पीठ, गर्दन में दर्द से लेकर माइग्रेन व लकवा का इलाज अब पंचकर्म चिकित्सा से किया जा रहा है। इसके लिए मशीन कैसे उपयोग में लाइ जाएगी इसकी ट्रेनिंग हरियाणा प्रदेश के आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों को दी जा रही है। जिन मरीजों को पेट संबंधी रोग हैं या गैस बनने की शिकायत है अथवा कब्ज के कारण जिनका पाचन सही नहीं रहता ऐसे मरीजों का इलाज भी पंचकर्म चिकित्सा के माध्यम से किया जाएगा।

 

 

कुरुक्षेत्र श्री कृष्णा आयुर्वेद औषधालय में स्टीम बाथ मशीन, मसाज टेबल से लेकर अन्य प्रकार की मशीनें द्वारा योग पंचकर्म चिकित्सा में इलाज किया जा रहा है । मरीजों के घुटनों सहित शरीर के अन्य जोड़ों के दर्द दूर करने में किया जा रहा है जिन मरीजों की पीठ से लेकर गर्दन में दर्द रहता है उन्हें पंचकर्म चिकित्सा के माध्यम से क्योर किया जाएगा। माइग्रेन की समस्या से पीडि़त मरीज भी चिकित्सा लाभ प्राप्त कर सकेंगे। जिन मरीजों को पेट संबंधी रोग हैं या गैस बनने की शिकायत है अथवा कब्ज के कारण जिनका पाचन सही नहीं रहता ऐसे मरीजों का इलाज भी पंचकर्म चिकित्सा के माध्यम से किया जाएगा।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *