पंचकूला,28 मार्च। पंचकूला में प्रदेशभर से लामबंद हुए सरपंचों, पंचों और ग्राम सचिवों ने चंडीगढ़ स्थित हरियाणा मुख्यमंत्री निवास के घेराव को किया कूच।
हज़ारों की संख्या में प्रदर्शनकारियों ने किया कूच। इससे पहले हरियाणा मुख्यमंत्री के ओएसडी आलोक वर्मा ने धरनास्थल पहुंच कर बातचीत की की पेशकश। प्रदर्शनकारियों ने ओएसडी आलोक वर्मा को बिना बातचीत वापस लौटाया। सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी।
पंचकूला में ई-पंचायत प्रणाली के विरोध में सरपंच-ग्राम सचिव संघर्ष समिति के आह्वान पर सरकार के खिलाफ कर रहे हैं राज्यस्तरीय विरोध प्रदर्शन। पूरे हरियाणा प्रदेश से करीब हजारों पंच, सरपंच एवं ग्राम सचिव पंचकूला में एकजुट हुए। इससे पहले 22 मार्च को सभी जिलों के उपायुक्त को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा गया था ज्ञापन।
लेकिन अब पंचकूला सैक्टर-5 में इक्टठे होकर हरियाणा के मुख्यमंत्री का घेराव करने के लिए किया कूच। पंचकूला पंचायतों में आनलाइन प्रणाली को लेकर सरंपचों ने सरकार के खिलाफ कर रहे हैं जमकर प्रदर्शन। योजना के विरोध में सरकार के खिलाफ पंचकूला में लामबंद हुए सरपंच। योजना के बंद न होने तक पंचायतों का काम-काज बंद रखने का लिया गया निर्णय।
सरकार एक अप्रैल से पंचायतों में भी ई-प्रणाली लागू करने जा रही है। लेकिन संरपच इसके विरोध में सड़कों पर उतर आए है। संरपचों ने कहा कि इस प्रणाली से हम काम नहीं कर सकते है और पंचायत एक्ट के तहत ही काम कर सकते है।