कांग्रेस भवन में कार्यकर्ताओं की बैठक के बाद मीडिया से रूबरू हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने भाजपा सरकार व इनेलो पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में भाजपा व इनेलो का वजूद खत्म हो चूका है। भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है जबकि सरकार केवल भ्रष्टाचार में सफल रही है और आज प्रदेश में सरकार के सरंक्षण में माइनिंग माफिया का राज कायम हो चूका है।
वहीं इस दौरान तंवर ने आम आदमी पार्टी की रैली पर भी निशाना साधा और कहा कि हरियाणा में भाजपा व इनेलो का तम्बू तो उखड़ चूका है जबकि आम आदमी पार्टी तो अपना तम्बू गाड़ ही नहीं पाई है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल के सारे दावों की पोल खुल चुकी है। दिल्ली से भाड़े के लोगों को शामिल करने के बावजूद रैली की बजाय केवल आम आदमी पार्टी जनसभा ही कर सकी बावजूद इसके कुर्सियां खाली ही रहीं।
पत्रकारों द्वारा पूछे गए स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागु किये जाने के सवाल पर तंवर ने कहा कि कांग्रेस पहले ही किसान हितों के फैसले लेते आई है और कांग्रेस सरकार बनने के बाद किसान से जुडी समस्याओं को हल किया जायेगा।