भगवान वाल्मिकी मुख्य चोराहे पर अनुसूचित जाती के लोगों ने एससी एसटी एक्ट में हुए बदलाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला जला कर अपना विरोध प्रकट किया। इससे पहले उन्होनें शहर के मुख्य मार्ग पर विरोध प्रर्दशन करते हुए जमकर नारेबाजी भी की। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि भाजपा सरकार के आने के बाद अनुसूचित जाति के हितों पर हमला हुआ है। उनकी मांग है कि सरकार एससी एसटी एक्ट में हुए बदलाव को वापिस ले,जिससे अनुसूचित जाति के लोग अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सके।
अनुसूचित जाति के लोगों का कहना है कि भारत सरकार आईपीसी की धारा एससीएसटी एक्ट में संशोधन करके उन्हें कमजोर कर रही है जोकि एक षडंयंत्र के तहत किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भेज कर मांग की है कि बदलाव को पूर्वत रखा जाए व अनुसूचित जाति व पिछडा वर्ग के खिलाफ हो रही अपमानित करने वाली घटनाओं पर तुरन्त रोक लगे।
इस दौरान राजेश बाल्मिीकी ने बताया कि एक्ट के विरोध में हमने विरोध 2 अप्रैल को भारत बन्द का आह़वान भी किया गया है।