चंडीगढ,27मार्च। पंजाब विधानसभा में मंगलवार को वर्ष 2018-19 के बजट पर चर्चा के दौरान राजस्थान को अब तक दिए गए नदी जल की कीमत के 19 लाख करोड वसूल करने की मांग की गई।
बजट पर बोलते हुए आम आदमी पार्टी के सदस्य कंवर संधू ने कहा कि रिपेरियन सिद्धांत के अनुसार नदी जल पर सिर्फ पंजाब का अधिकार है। राजस्थान को पंजाब के हक के पानी से अब तक 2 करोड एकड फुट पानी दिया गया है। इसकी कीमत 19 लाख करोड रूपए बनती है। उन्होंने कहा कि 19मिलियन एकड फुट पानी अन्य राज्यों को जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इससे पहले भी विधानसभा में प्रसताव पारित कर हरियाणा,दिल्ली और राजस्थान को दिए गए पानी की कीमत वसूल करने की मांग की गई थी। उल्लेखनीय है कि पंजाब में अकाली-भाजपा सरकार ने सदन में अन्य राज्यों से नदी जल की कीमत वसूलने का प्रस्ताव पारित किया गया था।