Friday , 20 September 2024

सरकार के विरोध में रोडवेज कर्मचरियों ने लगाए जिंदाबाद मुर्दाबाद के नारे

आए दिन कोई न कोई संगठन या पार्टी अपनी मांगों को लेकर सरकार के विरोध में प्रदर्शन करती ही रहती है वहीं इस बार रोडवेज कर्मचारी भी अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन पर उतर आए हैं जिसके चलते रोडवेज के निजीकरण का विरोध कर रहे रोडवेज कर्मचारियों ने आज यमुनानगर बस स्टैंड पर पहुँच सरकार के प्रति अपना रोष जताते हुए जिन्दा बाद और मुर्दाबाद के नारे लगाए। प्रदर्शकारियों ने इस दौरान बस स्टैंड पर बसों के आने जाने पर रोक लगा दी जिससे वहां मौजूद लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

 

 

रोडवेज कर्मचारियों के धरने प्रदर्शन को भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष ने गलत ठहराते हुए कहा कि अपनी मांगों के लिए आम जनता को परेशान करना उचित नहीं है। उन्होंने प्रदर्शन कर रहे कर्मचरियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अपनी रोजी रोटी कमाने के चक्कर में राजनीति के चलते अपनी अनैतिक मांगो को मनवाने के लिए ये लोग सरकार पर दबाव बना रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *