अपनी मांगों को लेकर ज्वाइंट एक्शन कमेटी के सदस्यों ने शहर के बस अड्डे पर 2 घंटे तक प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की अध्यक्षयता प्रधान राज्य महासचिव आजाद सिंह गिल ने की। जिसमे जिले भर की कार्यकारिणी के सदस्यों ने भाग लेकर सरकार की वायदा खिलाफी के विरोध में रोष जताया।
पत्रकारों से बात करते हुए राज्य महासचिव आजाद सिंह गिल ने कहा कि 27 दिसम्बर को प्रदेश के सीएम तथा परिवहन मंत्री के साथ हुई बैठक के दौरान ज्वाइंट एक्शन कमेटी की सभी मांगों को 2 महीने के अंदर पूरा करने का सरकार ने आश्वासन दिया था,लेकिन इस बात को तीन माह बीत चुके हैं बावजूद इसके अभी तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया। उनका कहना है कि अगर शीघ्र ही यूनियन की मांगों को पूरा नहीं किया गया तो यूनियन सरकार के खिलाफ कड़ा आंदोलन करने का फैसला लेगी। इसकी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी।