नांगल चौधरी खण्ड कार्यालय में पंचायत समीति चेयरमैन सुरेश मूलोदी की अध्यक्षता में समीति की एक बैठक हुई जिसमे सभी डेलीगेट के साथ मुख्य रूप से प्रशासन की तरफ से बीडीपीओ प्रमोद कुमार उपस्थित रहे । बैठक में बीडीपीओ प्रमोद कुमार ने सरकार द्वारा चलाई जा रही स्कीमों की जानकारी देते हुए कहा कि सरकार की स्कीमों में सभी को सहयोग कर आम जन तक पहुँचाने की जनता द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी है ताकि हर आदमी को विकास का लाभ मिल सके और क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा विकास हो सके।
मनरेगा की जानकारी देते हुए एबीपीओ अनूप यादव ने बताया कि मनरेगा किसी भी गांव के विकास की रीढ़ है जिससे छोटे से लेकर बड़े विकाश कार्य करवाए जा सकते है। यादव ने सभी समीति मेम्बर से अपनी अपनी पंचायतों में ज्यादा से ज्यादा मनरेगा कार्य करवाने में सहयोग की अपील की। बैठक में मुख्य रूप से कई विकास कार्यो की मांग कर रहे युवा समाज सेवी व डेलीगेट मनपाल भुंगारका ने सरकार द्वारा पहलीबार दी गई विकास राशि पर विधायक व सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि सरकार ने समीति मेंबर को जो विकास राशि दी है उससे लोगों मे समीति के चुने हुए मेम्बर व सरकार के प्रति एक सार्थक सन्देश जाएगा ।