जींद,26 मार्च : टमाटरों की उचित कीमत न मिलने से गुस्साए किसान ने सड़क पर बिखेर दिए सारे टमाटर। हुआ यूँ कि करनाल जिले के प्योंद गांव का किसान कर्णदीप सोमवार को जींद सब्जी मंडी में टमाटर की फसल बेचेने के लिए पहुंचा तो इस दौरान कुछ कैरेट एक से दो रुपए किलो के भाव से बिकी। लेकिन कुछ देर बाद इस भाव से भी टमाटर खरीदने वाला कोई ग्राहक जब नहीं आया तो नाराज किसान कर्णदीप ने करीब 80 क्विंटल टमाटर सब्जी मंडी में ही सड़क पर बिखेर दिए।
किसान का कहना था कि इससे अच्छा तो वो मंडी में न ही आता क्योंकि यहाँ आने तक बहुत खर्चा हो जाता है बावजूद इसके टमाटर की उचित कीमत नहीं मिलती।
वहीं सब्जी मंडी आढ़ती एसो. के प्रधान जगत सिंह सैनी ने बताया कि टमाटर के भाव काफी कम हो गए हैं। सुबह एक से दो रुपए किलों के हिसाब से कुछ कैरेट बिकी थी। लेकिन इसके बाद टमाटर का कोई ग्राहक नहीं आया। इसके कारण किसानों की खेत से मंडी तक लाने में होने वाला खर्च भी पूरा नहीं हो रहा।