चंडीगढ़,26 मार्च। पंजाब विधानसभा सत्र का आज पांचवा दिन है सत्र दौरान कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई। इसी दौरान बैंस ब्रदर्स ने पंजाब विधानसभा के बाहर ‘राजा रेत दुकान’ के नाम से रेत की दुकान लगाई। लोक इंसाफ वार्टी के विधायक सिमरजीत सिंह बैंस ने कहा कि पंजाब में सबसे ज्यादा रेत महंगी हुई है, 45 हजार प्रति रेत मिल रही है, थोड़े टाइम बाद रेत मॉल में मिला करेगी। उन्होंने कैप्टन सरकार पर महंगाई बढ़ाने के आरोप लगाए।
इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह की हैलीकॉप्टर के द्वारा मारी गई रेड से पहले रेत सस्ती थी और अब महंगी क्यों हो गई। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार निर्माण करने वाले मजदूरों को फ्री करने का काम कर रही है। बैंस ब्रदर्स ने विधानसभा बाहर रेत के बोरे रख लिए और एक बोर्ड पर अलग -अलग शहरों में रेत और भाव भी लिख दिए।