दीनबंधू सर छोटूराम की जंयती कार्यक्रम में पहुंचे परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने उपस्थित जन को सम्बोधित करते हुए कहा कि दीनबंधू सर छोटूराम ने हमेशा गरीब वर्ग के लोगों के हितों के लिए आवाज उठाई और जीवनभर उनके उत्थान के लिए काम किया। कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि आज उनके दिखाए मार्ग पर चलने की जरूरत है, इसलिए हर व्यक्ति को उनके द्वारा स्थापित आदर्शों से प्रेरित होकर जीवन में आगे बढऩा चाहिए। तभी सही अर्थों में एक सशक्त समाज का निर्माण संभव है। दीनबंधू सर छोटूराम का मानना था कि जब तक समाज शिक्षित नहीं होगा तब तक देश एवं प्रदेश का विकास संभव नहीं है। उन्होंने शिक्षा पर बल दिया और लोगों को शिक्षित करने के लिए अनेक शिक्षण संस्थान स्थापित करवाएं।
इस दौरान परिवहन मंत्री ने सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों के बारे में भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हर 2० किलोमीटर की परिधि में महिला महाविद्यालय स्थापित करवाने का ऐतिहासिक कार्य करवा रही है। महिला महाविद्यालय स्थापित करवाने के लिए 29 नई जगहों का चयन किया गया है। जल्द ही इन स्थलों पर महाविद्यालय बनाने के लिए काम शुरू करवाया जाएगा। छात्राओं के लिए अब तक 6० किलोमीटर दूरी तक ही बस पास बनाए जाते थे, अब इसकी दूरी बढ़ाकर 15० किलोमीटर कर दी गई है। छात्राएं गांव से महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में सहजता से आ जा सके। इसके लिए बसों की व्यवस्था की जा रही है। प्रदेश के कई गांवों में बसों की व्यवस्था हो चुकी है।