रुड़की आई आई टी में चल रहे समारोह में पहुंचे पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा ने अपने पंजाबी गानों से सबकों झूमने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान हर एक छात्र छात्रा पंजाबी गानों पर थिरकता दिखाई दिया। समारोह में पहुंचे पंजाबी गायक गुरु रंधावा जैसे ही गाने के लिए स्टेज पर आए तो आई आई टी के छात्र छात्राओं ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। देर रात तक आई आई टी में सभी लड़के लड़कियों ने पंजाबी गानों पर जम कर डांस किया और कार्यकर्म का लुत्फ़ उठाया। कार्यकर्म के दौरान भीड़ इतनी जबरदस्त थी कि आई आई टी की सुरक्षा व्यवस्था भी भीड़ पर काबू पाने में थोड़ी विफल नज़र आई। इस दौरान सुरक्षा कर्मियों ने मीडिया के लोगों के साथ भी बदसलूकी और धक्का मुक्की की जिसकी तस्वीरें कैमरे में कैद हो गईं। भीड़ को देखते हुए आई आई टी के तमाम सुरक्षा के दावे फ़ेल साबित हुए। कोंग्निजेंस समारोह के अंतिम दिन छात्रों की भीड़ को काबू करने में आई आई टी प्रबंधन के भी हाथ पैर फूल गए।
जिसके चलते कार्यक्रम के बीच बीच मे कई बार झड़प की खबरें आतीं रहीं।मामला जब नहीं संभला तो आई आई टी प्रबंधन के लोग कार्यक्रम को बीच में ही छोड़कर लौट गए । कार्यक्रम में बाहरी लोगों के आने पर आई आई टी प्रबंधन ने रोक लगा रखी थी। जिससे कुछ लोग मायूस होकर वापस लौट गए ।