चंडीगढ़,26 मार्च: अपनी मांगों को लेकर आंगनवाड़ी वर्कर्स ने हिम्मत दिखाई और आज पंजाब सचिवालय के गेट पर पहुँच अपना विरोध जताया और सचिवालय में घुसने की कोशिश की। हालांकि वहां तैनात पुलिस सुरक्षा बलों ने उन्हें अंदर घुसने नही दिया और उन्हें गिरफ्तार कर वहां से ले गए। यह लोग विधानसभा सुरक्षा घेरे को एक या दो की गिनती में तोड़ते हुए विधानसभा के गेट पर इकट्ठे हो गए और अंदर घुसने की चेष्टा की। आंगनवाड़ी वर्कर्स की मुख्य मांग अपने पिछले बकाया लेने तथा प्री नर्सरी क्लासेस को दोबारा से आंगनवाड़ी स्कूलों में शामिल करने की है।
प्रदर्शन करने आई मोहाली जिला की आंगनवाड़ी वर्कर्स यूनियन की प्रधान बलजीत कौर ने बताया कि पिछले 2 महीनों से हम बठिंडा में वित्त मंत्री मनप्रीत बादल के घर के बाहर धरना दे रहे हैं पर सरकार हमारी मांगों की तरफ ध्यान नहीं दे रही। इसलिए आज हम सुरक्षा चक्र तोड़कर विधानसभा तक आए हैं ताकि अपनी मांगों को पंजाब सरकार के कानों तक पहुंचा सके। आंगनवाड़ी वर्कर्स का कहना है कि अपनी मांगों को सरकार से मनवाने के लिए हम गिरफ्तारियां देंगे और मांगें मनवाने के लिए किसी भी हद तक जाएंगें।