चंडीगढ,25मार्च। दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के राष्टीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को हिसार में हरियाणा बचाओ रैली को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा में भाजपा व कांग्रेस ने जाट व गैर जाट के दंगे करवाये। हरियाणा में अगले साल आने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए आयोजित इस रैली को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओें को अपील की कि वे भाजपा को सत्ता से बाहर करने तक अपना संघर्ष जारी रखें। हरियाणा में सभी 90 सीटों पर चुनाव लडने का ऐलान करते हुए केजरीवाल ने शपथ लेकर कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही प्रदेश में स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू की जायेगी।
हिसार के पुराना काॅलेज मैदान पर आयोजित रैली में केजरीवाल ने केन्द्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर खास प्रहार किए। उन्होंने कहा कि भाजपा दंगे कराने वाली पार्टी है। भाजपा को हिन्दू-मुस्लिम दंगों का जनक करार देते हुए केजरीवाल ने कहा कि राजनीतिक लाभ के लिए भाजपा व कांग्रेस ने जाट और गैर जाट के दंगे करवाये। पिछले तीन साल के दौरान जमकर जातिवादी हिंसा हुई और मनोहर लाल खटटर की सरकार गहरी नींद में है।
केन्द्र सरकार को आडे हाथ लेते हुए केजरीवाल ने कहा कि यह सरकार बैंक घोटालों के लिए भी जिम्मेदार है। उन्होंने प्रधानमंत्री से सवाल किया कि वे बताएं कि नीरव मोदी और विजय माल्या को कब लाया जा रहा है। आज लोग अपनी खून-पसीने की कमाई बैंक में रखने से डर रहे है। किसानों के मुददे पर उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दायर हलफनामे में साफ कर दिया है कि स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू नहीं की जायेगी। उन्होंने रैली के मंच पर सौगन्ध ली कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू की जायेगी। हरियाणा देश का ऐसा पहला राज्य होगा जहां यह रिपोर्ट लागू की जायेगी। हरियाणा सरकार को घेरते हुए केजरीवाल ने कहा कि पूर्व भूपेन्द्र सिंह हुडडा सरकार ने जो भ्रष्टाचार शुरू किया था उसे मनोहर लाल खटटर सरकार ने पांच गुना बढा दिया।