तोशाम, 24 मार्च : सांसद धर्मबीर सिंह ने शनिवार को गांव संडवा में लगाए गए जनता दरबार के दौरान लोगों की बिजली, पानी, स्वास्थ्य आदि मुलभूत सुविधाओं को लेकर समस्याएं सुनी और अधिकारियों को उनके निदान के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। सांसद ने इस मौके पर पंचायत से विभिन्न विकास कार्यों के प्रस्ताव भी लिए। वहीं इस दौरान सरसों की फसल को लेकर भी चर्चा की गई। सांसद ने हैफेड के उच्च अधिकारियों से मामले की गंभीरता को देखते हुए उचित कदम उठाए जाने की मांग की है ताकि किसानों को सरसों की बिक्री करने में बाधा न आए।
सांसद ने लोगों को जानकारी देते हुए कहा कि ग्रामीण इलाकों में खेती कार्य करने वाले लोग जल्दी बुजुर्ग हालत में हो जाते हैं। इसके बुढ़ापा पैंशन नीति में बदलाव की आवश्यकता है। सांसद ने कहा कि वे मुख्यमंत्री से मिलकर अनुसुचित जाति व बीपीएल धारकों के लिए बुढ़ापा पैंशन की उम्र की शर्त 60 वर्ष से घटाकर 55 वर्ष किए जाने की मांग करेंगे।