सरकार द्वारा लागु की जा रही E- प्रणाली को लेकर इनेलो नेता अभय चौटाला ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि सरकार पंचायतों को ऑनलाइन करने जा रही है, इसका हम विरोध करते हैं क्युकि सरकार ने आदमी से उनका अधिकार छीनने का काम किया है। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अगर पंचायतो से जुड़े लोग इस मुद्दे को लेकर हमारा साथ मांगेंगे तो हम इस मुद्दे पर बड़ा आंदोलन करेंगे। इस दौरान अभय चौटाला ने कृषि मंत्री ओ पी धनकड़ को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि एग्री सम्मिट केवल कृषि मंत्री पैसा खाने के लिए करवा रहे है।
वही अभय ने कुंडली -मानेसर- पलवल एक्सप्रेस वे के मामले पर कहा कि वे इस बारे में मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखेंगे और अगर वो पत्थर सरकार ने दोबारा वहां नहीं लगाया तो हम पत्थर भी लगाएंगे और सरकार को इस बात के लिए मजबूर भी कर देंगे। अभय ने कहा कि हम रास्ते जाम कर देंगे और तब तक रास्ता नहीं खोलेंगे जब तकसरकार चौधरी देवी लाल के नाम को सम्मानजनक तरीके से पत्थर के रूप में न लगा दिया जाये |