एक गर्भवती महिला ने एक नहीं दो नहीं बल्कि चार बच्चों को जन्म दिया। ख़ुशी की बात ये हैं कि महिला के चारों बच्चे एक दम स्वस्थ है। सोनी नामक महिला ने रूडकी के देव नर्सिंग होम में चार बच्चों को जन्म दिया हैं,जिनमे दो बेटे और दो बेटियां हैं। वहीं हॉस्पिटल के डॉ सहित सभी कर्मचारी इसे हॉस्पिटल की बड़ी उपलब्धि मान रहे हैं। क्षेत्र मे इस तरह का यह पहला माामला है जब एक महिला ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया है।
सोनी और उसके पति मुकेश को 13 हफ्ते के गर्भ के बाद अल्ट्रासाउंड कराने के बाद ही गर्भाशय में चार बच्चे होने की बात पता चल गई थी जिससे वो दोनों काफी घबरा गए थे और रिश्तेदार उन्हें गर्भपात कराने की सलाह दे रहे थे, जिसके बाद वो कई बड़े अस्पतालों के डॉ से सलाह लेने के लिए गए मगर हर जगह से उन्हें गर्भपात कराने की ही सलाह दी गई। तभी उन्हें किसी ने रूडकी स्थित देव नर्सिंग होम की वरिष्ठ डाक्टर वारिजा सिंह के बारे में बताया और वो डॉ वारिजा से मिलने पहुंचे। डॉ वारिजा ने भी अपने करियर में कभी एक साथ चार बच्चों का मामला नहीं देखा था, लेकिन इस मामले को चुनोती के रूप में लेते हुए डॉ वारिजा ने सोनी का उपचार शुरू किया और करीब 6 महीने के उपचार के बाद चार बच्चों की एक साथ सफलतापूर्वक जन्म दिलाया।