प्रदेश सरकार की तरफ से शहीदी दिवस पर भिवानी भीम स्टेडियम में दो करोङ रुपये की भारत केसरी दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका रंगारंग कार्यकर्म के साथ समापन हुआ। इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और विजेता खिलाडियों को इनाम देकर सम्मानित किया। ये दंगल प्रतियोगिता प्रदेश का तीसरा दंगल था, जिसमे पहलवानों की जोर आजमाईश हुई। दंगल प्रतियोगिता में पांच भार वर्गों में महिलाओं व पुरुषों के मुकाबले करवाए गए। इस प्रतियोगिता में देश के नामी पहलवानों ने भाग लिया जिनमे 40 महिला और 40 पुरुष पहलवान थे। इस दौरान उपस्थितजन को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा खेलों में सबसे आगे है।
दंगल प्रतियोगिता में विजेता रही टीमों में पहला स्थान रेलवे की टीम ने हासिल किया तो हरियाणा की टीम दूसरे स्थान पर रही, दिल्ली की टीम तीसरे और यूपी की टीम ने चौथा स्थान प्राप्त किया। जिन्हे मुख्यमंत्री ने इनाम देकर सम्मानित किया।