पश्चिमी यमुना नहर पुल पर गन्ने से भरे ट्रैक्टर ट्राली के पलट जाने से सड़क पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया जिसके कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस घटना की सूचना पुलिस को दिए जाने के बावजूद पुलिस देरी से पहुंची जिस कारण लोगों में भारी आक्रोश फ़ैल गया। इतना ही नहीं गुस्साए लोगों की पुलिस के साथ झड़प हो गई। मिली जानकारी के अनुसार करनाल से यमुनानगर राजमार्ग पर ओवरलोड वाहनों की अधिकता के कारण इस सड़क पर पहले से ही काफी भीड़ रहती है और गन्ने से लदे ट्राले के पलट जाने के कारण सड़क ब्लॉक हो गई। जिस कारण सड़क पर लंबा जाम लग गया और वाहनों की आवाजाही बंद हो जाने से लोग परेशान हो गए।
बाद में पुलिस ने बड़ी मुश्किल से गन्ने की ट्राली को सड़क से हटवाया और यातायात को सुचारु करवाया।