लंबे समय से बिजली के बिल न भरने वाले उपभोक्ताओं से बिजली बिल की रिकवरी करने के लिए बिजली निगम ने एक नई स्कीम निकाली है। इस स्कीम के तहत निगम ने आमजन से सहयोग मांगा है और बदले में उसे रिकवरी राशि में से 10 प्रतिशत राशि इंसेंटिव के रूप में देने का ऐलान किया है। इस स्कीम के तहत 10 प्रतिशत राशि ग्रामीण उपभोक्ताओं से बिल वसूली करवाने पर मिलेगी और 5 प्रतिशत राशि शहरी उपभोक्ता से बिल भरवाने पर मिलेगी। निगम की ओर से स्कीम शुरू हो चुकी हैं। बता दें कि मार्च माह निगम का क्लोजिंग महीना होता है। इसलिए बिजली निगम के अधिकारी अधिक से अधिक डिफाल्टर राशि की वसूली करना चाहते हैं।