Sunday , 24 November 2024

5 लाख की नकदी व लाखों के हीरे व सोने के जेवरात की लूट

पानीपत में आये दिन हो रहे चोरी ,लूटपाट व् दुकानों में घात लगाने वाले मामलों से शहर के लोगो में काफी रोष है। पानीपत की हर घटना में साथ लगते राज्य उत्तर प्रदेश के आपराधिक तत्वों की संलिप्ता लोगों को और डराने लगी है। लोगों का कहना है कि उत्तरप्रदेश में मुख्यमंत्री योगी के अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने के बाद अब अपराधियों ने औद्योगिक नगरी पानीपत को अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है। पानीपत के पॉश एरिया और ऐतिहासिक मंदिर से मात्र 100 मीटर की दुरी पर स्थित देवी मूर्ति कालोनी जंहा दिनरात भक्तों का आना -जान लगा रहता है और पुलिस का भी सख्त पहरा रहता है बावजूद इसके बदमाशों के होंसले इतने बुलंद है कि इतना सब कुछ होते हुए भी शहर के स्पिनिंग मिल के मालिक के निवास पर 6 लुटेरे दीवार फांद कर घर की खिड़की की जाली उखाड़ कर घर में घुसे और परिजनों को बंधक बनाकर उनसे मारपीट की और घर में रखी लाखों की नकदी और सोने के गहने लेकर फरार हो गए। बड़ी मुश्किलों से परिजनों ने खुद को छुड़वाया और इस बारे में पुलिस को सूचित किया।

सुचना मिलते ही पुलिस व एसएफएल की टीम मौके पर पहुंची और गहनता से जाँच शुरू की। पुलिस का कहना कि आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगें। शहर में हो रही लगातार चोरियों और इस घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *