भिवानी : शहीद दिवस के अवसर पर आयोजित भारत केसरी कुश्ती दंगल कार्यक्रम आज से शुरू हुआ कार्यकर्म की अध्यक्षता खेल मंत्री अनिल विज ने की। उन्होंने उपस्थितजन का सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में यह तीसरा कुश्ती दंगल है, इससे पहले वर्ष 2016 में गुरुग्राम में, वर्ष 2017 में अंबाला में और अब वर्ष 2018 का भिवानी में भारत केसरी दंगल आयोजित किया जा रहा है,जहां लोगों में कुश्ती के प्रति विशेष रूचि है। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि अन्य खेलों की तरह ग्रामीण अंचल के खेल कुश्ती को बढ़ावा दिया जाए ताकि ग्रामीण अंचल की प्रतिभाओं को आगे बढऩे के अवसर मिलें। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कुश्ती को आगे बढ़ाने के लिए 450 अखाड़ों का पंजीकरण किया जा चुका है। कुश्ती प्रतियोगिता अंतर्रराष्ट्रीय मापदंडों पर होगी।
उन्होंने बताया कि पहलवानों व प्रशिक्षकों को कुल दो करोड़ रुपए के ईनाम इस दंगल में वितरित किए जाएंगे। पहला स्थान हासिल करने वाले पहलवानों के प्रशिक्षकों को एक लाख और दूसरा स्थान हासिल करने वाले खिलाडिय़ों के प्रशिक्षकों को 50 हजार रुपए के ईनाम दिए जाएंगे।