Sunday , 24 November 2024

जाट और गैर जाट की राजनीति करने वालों को हरियाणा की जनता पहले भी नकार चुकी है: जाट नेता यशपाल मलिक

रादौर पहुंचे जाट नेता यशपाल मलिक ने मीडिया से बातचीत करते हुए राजकुमार सैनी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि प्रदेश में अलग राजनितिक दल बनाकर जाट और गैर जाट की राजनीति करने वालों को जनता पहले भी आइना दिखा चुकी है चाहे वो भजन लाल हो या कोई अन्य। वही हाल सांसद राजकुमार सैनी की पार्टी का भी होगा। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा इन चार सौ बीसियों के झांसे में न आकर प्रदेश में अमन व भाईचारा कायम रखे, जोकि हरियाणा की मिसाल रही है।

उन्होंने कहा की सांसद सैनी ने भाजपा के एजेंडे के तहत अलग ब्रिगेड बनाकर हरियाणा को जलाने का काम किया है, जनता उन्हें इसका जवाब चुनाव में जरूर देगी। वहीँ इस दौरान रादौर में किसानों पर लाठीचार्ज की घटना को यशपाल मालिक ने दुर्भाग्य पूर्ण बताया। वहीं जाट आरक्षण पर उन्होंने कहा कि सरकार से सकारात्मक बातचीत जारी है। 31 मार्च तक सरकार को अल्टीमेटम दिया गया है, आगामी रुपरेखा उसके बाद ही तय होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *