Sunday , 24 November 2024

गुरबख्श सिंह का शव लेकर पैतृक गांव पहुंची पुलिस, गांव छावनी में तब्दील

कुरुक्षेत्र 21,मार्च : गाँव ठसका अली में जेलों में बंद सजा भुगत चुके बंदी सिखों की रिहाई के लिए प्रयत्न कर रहे भाई गुरबख्श सिंह खालसा ने मंगलवार रात पानी की टंकी से कूद कर आत्महत्या कर ली। जिसके उपरान्त इस मामले में बुधवार सुबह लोकनायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल में चार डाक्टरों के पैनल में गुरबक्श सिंह का पोस्टमार्टम हुआ और विडियोग्राफी भी करवाई गई।

 

पोस्टमार्टम के बाद गुरबक्श सिंह खालसा के शव को भारी पुलिस बल के साथ उसके पैतृक गांव ठसका अली ले जाया गया, इस दौरान शव के साथ पुलिस की 40 गाड़ियों का काफिला भी रहा,शव को गांव से दो किलोमीटर पहले रोका गया। गांव के मुख्य द्धार पर गुरबख्श के परिजन व गांववासी एकत्रित हुए, शव को ठसका अली लाने के दौरान पूरा गांव छावनी में तब्दील हुआ।

वहीँ गुरबक्श सिंह की आत्महत्या के बाद परिजनों का सरकार और प्रशासन पर आरोप प्रत्यारोप लगाने का सिलसिला जारी है। परिजन गुरबक्श सिंह की मौत को सरकार की साजिश बता रहें हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *