आशा वर्कर यूनियन की जिला प्रधान शीला शकरपुरा के नेतृत्व में आज जिलेभर की सैकड़ों आशा वर्कर नागरिक अस्पताल के बाहर एकत्रित हुई और मानी गई मांगों को लिखित में देने की मांग को लेकर नारेबाजी की। इस अवसर पर आशा वर्करों ने कहा कि 1 तारीख को सरकार से बातचीत हुई थी, इस दौरान सरकार ने मांगें मान ली थी, जिसमें फिक्स मानदेय देने, सामाजिक सुरक्षा, दुर्घटना मुआवजा सहित अन्य मांगें शामिल थी। मगर सरकार ने इस समझौते का लिखित रूप में नहीं दिया गया। जब तक सरकार इन मांगों को लिखित रूप में नहीं मानती, तब तक हड़ताल जारी रहेगी। उन्होने कहा कि अब सरकार मांनी हुई मांगो को लेकर आना कानी कर रही है जिसके कारण आज से आशा वर्करो की ओर से फिर से हडताल शुरू कर दी गई है। जब तक उन्हे सरकार की ओर से लिखित में आश्वासन नहीं मिलता वो अपनी हड़ताल जारी रखेंगी।