आशा वर्कर सरकार पर वायदाखिलाफी का आरोप लगाते हुए एक बार फिर विरोध प्रदर्शन पर उतर आईं हैं। प्रदेशभर की तरह सिरसा में भी आशा वर्करों ने हड़ताल की। आशा वर्कर का कहना है कि अगर सरकार उनकी माँगे पूरी नहीं करती तो वो एक बार फिर बड़ा आंदोलन कर सकती है।
आशा वर्कर मंजू ने बताया कि अपनी मांगो को लेकर आशा वर्कर ने एक माह तक प्रदेश में आंदोलन किया था। उस दौरान सरकार ने उनकी मांगे पूरी करने का ऐलान किया था,सरकार ने वायदा तो किया लेकिन नोटिफिकेशन जारी नहीं की। उनका कहना है कि अगर सरकार ने नोटिफिकेशन जारी नहीं की तो प्रदेश में एक बार फिर से बड़ा आंदोलन किया जायेगा।
गौरतलब है की आशा वर्कर काफी समय से वेतन बढ़ाने की मांग कर रही है।