भिवानी न्यायालय परिसर के सभागार में शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने ऑनलाइन कम्प्यूटरराइज्ड लाइब्रेरी का उद्घाटन किया। यह लाइब्रेरी 21 लाख रूपये की राशि से बनकर तैयार हुई है। रामबिलास शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि अब सरकार उन प्राइवेट स्कूलों पर लगाम लगाएगी जो अपनी मनमानी करते हुए गरीब लोगों से मनचाहे ढंग से फ़ीस वसूलते हैं। हरियाणा बोर्ड भी उन स्कूलों पर कार्यवाही करेगा।
पत्रकारों से बात करते हुए प्रदेश के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने बताया कि धारा 134 A गरीबी रेखा के तहत आने वाले बच्चों के एडमिशन फ्री किये जायेंगे। वहीं इस दौरान उन्होंने परीक्षा में होने वाली नक़ल के बारे में बताते हुए कहा कि अबकी बार नकल रोकने में काफी हद तक कामयाबी मिली है।