खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग के निदेशक जगदीप सिंह ने पर्यटन केंद्र में पत्रकार वार्ता कर पत्रकारों को बताया कि भिवानी में शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के शहीदी दिवस के अवसर पर प्रदेश सरकार द्वारा स्थानीय भीम स्टेडियम में 21 से 23 मार्च तक भारत केसरी दंगल आयोजित करवाए जा रहे है। जिसमें देशभर के नामी पहलवान भाग लेंगे, जिनके दांवपेच इस दंगल मे देखने को मिलेंगे।
जानकारी के अनुसार तीन दिवसीय भारत केसरी दंगल में हरियाणा के अलावा महाराष्ट्र, रेलवे, राजस्थान, दिल्ली, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और पंजाब टीमों के खिलाड़ी भाग लेंगे। पहलवानों व प्रशिक्षकों को कुल दो करोड़ रुपए के ईनाम इस दंगल में वितरित किए जाएंगे। पहला स्थान हासिल करने वाले पहलवानों के प्रशिक्षकों को एक लाख और दूसरा स्थान हासिल करने वाले खिलाडिय़ों के प्रशिक्षकों को 50 हजार रुपए के ईनाम दिए जाएंगे।