चंडीगढ,19मार्च। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में चंडीगढ़ पंजाब सचिवालय में कैबिनेट की बैठक हुई । बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए है 4 से 5 एहम बिलो को कैबिनेट ने मंजूरी दी है जिसको पंजाब विधान सभा में रखा जायेगा । बैठक में फैसला लिया गया है की मिनिस्टर और डिप्टी मिनिस्टर्स अब अपनी इनकम का टैक्स खुद भरेंगे । इससे पहले मिनिस्टर्स का इनकम टैक्स सरकार की तरफ से भरा जाता था ।
हालाकिं विधायक अपना इनकम टैक्स खुद भरेंगे या सरकार भरेगी इसपर फैसला खुद विधायकों पर छोड़ा गया है । वहीं मंत्री मंडल की बैठक में सिगरेट और तम्बाखू के विज्ञापनों पर बैन कर दिया गया है , व्ही हुक्का बार और शिशा बारो को भी गैरकानूनी घोषित कर दिया गया है । उन्होंने बताया की इस कानून को राषपति के पास भेजा जायेगा और उम्मीद है की इस बिल को मंजूरी दे देंगे ।
मनप्रीत बादल ने कहा की गुजरात ने भी इस बिल को पास किया था जिसे राष्टपति ने मंजूरी दी थी । कैबिनेट की बैठक के बाद वित् मंत्री मनप्रीत बादल ने सभी फैसलों को जानकारी दी । मनप्रीत बादल ने बताया की कैबिनेट में अनियमित कॉलोनियों को नियमित करने का फैसला लिया गया है जिसमे तीन केटेगिरी रखी गई है । उन्होने बताया की इस बिल को विधान सभा में रखकर पास करवाया जायेगा । इसके बाद जो भी गैरकानूनी कॉलोनियां होगी उसपर सख्ती से कार्यवाही की जाएगी । बजट दौरान बिल लाया जाएगा ।