Sunday , 10 November 2024

स्वास्थ्य मंत्री ने सांसद दुष्यंत के घोटाले के दावे को आंकडों के जरिए किया खारिज

चंडीगढ,19मार्च। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने हिसार से इंडियन नेशनल लोकदल के सांसद दुष्यंत चौटाला के पिछले तीन साल में हरियाणा में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और मुख्यमंत्री मुफ्त इलाज योजना के तहत की गई खरीद में पांच जिलों में करीब सौ करोड रूपए का घोटाला होने और इस आधार पर सभी 22 जिलों में यह घोटाला 300 करोड तक पहुंचने के दावे को सिरे से खारिज किया है। उन्होंने कहा कि तीन साल में दोनों योजनाओं के तहत पूरे प्रदेश में 40.86 करोड की ही खरीद की गई। ऐसे में कुल 100 करोड रूपए का घोटाला तो बनता ही नहीं है।

 

विज ने यहां सोमवार शाम पत्रकारों से बातचीत में कहा कि दुष्यंत चौटाला ने यह मुद्दा उठाकर विभाग को सक्रिय किया है। यदि उनके पास कोई और भी जानकारी है तो वे दें। उनका स्वागत है। लेकिन उनके द्वारा रविवार को पत्रकारवार्ता में किए गए घोटाले के दावे सच नहीं है। विज ने कहा कि इसके बावजूद हरियाणा के महालेखाकार को समूचे प्रदेश में विशेष आॅडिट कराने के लिए पत्र लिखा गया है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2014-15 से 2016-17 तक तीन साल में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत कुल 12.60 करोड रूपए की राशि जारी की गई। इसके मुकाबले 7.86 करोड रूपए खर्च किए गए है। इसी तरह मुख्यमंत्री मुफ्त इलाज योजना के तहत कुल 75 करोड रूपए इस अवधि में जारी किए गए और इसके मुकाबले 33.03 करोड रूपए खर्च किए गए।

 

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि और अधिक पारदर्शी खरीद के लिए गवर्नमेंट ई मार्केट से खरीद करने के निर्देश भी दिए गए है। उन्होंने कहा कि सांसद ने रोहतक पीजीआई में की गई खरीद के जिस टेंडर पर तिथि आदि का उल्लेख न होना बताया था उस टेंडर पर तिथि,समय अंकित है। सबसे कम दर पर टेंडर दिया गया है। क्रय कमेटी के सदस्यों के हस्ताक्षर भी इस पर है। तिथि 14 जनवरी 16 की है। हिसार की जिस जीके ट्रेडिंग कम्पनी के बारे में सांसद ने कहा था कि वह दवा कारोबार नहीं करती और उससे खरीद की गई तो इस बारे में जांच करने को कहा गया है कि वह दवा कारोबार से जुडी है या नहीं।

 

विज ने कहा कि फतेहाबाद जिले में फेस मास्क खरीद में जो घोटाला बताया गया तो उसके बारे में तथ्य यह है कि जिले में एक हजार फेसमास्क 95 पैसे प्रति नग में खरीदे गए। तीन लेयर वाले दो हजार फेस मास्क 40.90 रूपए प्रति नग पर खरीदे गए तो यह खरीद बाजार दर पर ही की गई। हैंड सेंटिनाइजर की कीमत 185 रूपए बताई गई है लेकिन अल्कोहल बेस वाले हैंड सेंटिनाइजर 325 रूपए में खरीदे गए और इनकी कीमत यही है। शगुन ट्रेडिंग कम्पनी के पास ड्ग लाइसैंस न होने का मुद्दा उठाया गया है तो इस बारे में जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *