अम्बाला। हरियाणा के बीजेपी शासित प्रदेश में गउ माता बिना चारे और पानी के दम तोड़ रही हैं, ये मामला अंबाला के गांव हसनपुर से हैं, जहां गौ चरण भूमि पर कब्जा धारियों ने डेरा जमा रखा हैं और गौ-माता चारे की तलाश में भटकते हुए दल-दल में तब्दील हो चुके तालाब में उतर गई और उसी दलदल में फसकर गाय ने दम तोड़ दिया। ग्रामिणों का आरोप हैं कि मौजूदा सरपंच मनमाने तरीके से काम कर रहा हैं, और गांव को विकास की बजाए विनाश की तरफ ले जा रहा हैं। गांववासी सीएम विंडों तक अपनी शिकायतें ले जा चुके हैं लेकिन अब तक इस और कोई कार्यवाही नहीं हुई है। वहीं सरपंच ने खुदपर लगे सभी आरोपों को राजनीतिक द्वेष भावना बताते हुए उन्हें सिरे से नकार दिया हैं, लेकिन जो भी हो गौ चरण की भूमि पर अवैध कब्जे से बेजुबान पशुओं को काफी समस्याओं से जूंझना पड़ रहा है जोकि वाक़ेय ही बहुत बड़ी समस्या है। वहीँ गौ चरण की जमीन पर नाजायज कब्जे की बात पर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने सख्त कार्यवाही की बात कही।