हरियाणा में रविवार सुबह चंडीगढ‘-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित दो शहरों में हुए अग्निकांडों में करोडों रूपए मूल्य की कारें स्वाहा हो गईं और पांच मजदूर बुरी तरह झुलस गए।
करनाल शहर में तडके करीब तीन बजे भाटिया कार गैरेज में आग लग गई। इस अग्निकांड में करीब चालीस कारें जलकर राख हो गईं। कारों के साथ ही स्पेयर पार्ट्स भी स्वाहा हो गए। आग पर कागू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की दर्जनों गाडियां मौके पर भेजी गई। फिलहाल इस अग्निकांड में करोडों का नुकसान आंका जा रहा है। भाटिया कार गैरेज करनाल के आईटीआई चैक में स्थित है।
दूसरा अग्निकांड सोनीपत जिले के राई औद्योगिक क्षेत्र में हुआ। औद्योगिक क्षेत्र में फैक्ट्री नम्बर 312 में आग लगने से पांच मजदूर बुरी तरह झुलस गए। पांचों घायल मजदूरों को रोहतक के पीजीआई में दाखिल करवाया गया है। फैक्टरी में और मजदूरों के फंसे होने की आशंका है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है। आग पर काबू पाने के लिए कई फायर बिगेड गाडियां व पुलिस मौके पर पहुंची।