दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा पंजाब के शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया से माफी मांगने पर सियासी भूचाल आ गया है। केजरीवाल ने मजीठिया से लिखित माफी मांगी है जिसके बाद विपक्ष और आम आदमी पार्टी के नेता केजरीवाल से खासा नाराज हैं। कांग्रेस नवजोत सिंह सिद्धू ने भी केजरीवाल पर निशाना साधा है और कहा कि उन्होंने आम आदमी पार्टी का कत्ल कर दिया।
नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि केजरीवाल की घुटने टेक माफी है। अब आप दो फाड़ हो गयी है। उन्होंने कहा कि अब आप के नेता किस मुंह से ड्रग्स के खिलाफ बोलेंगे जब उनका लीडर ही पीछे हट गया है।
सिद्धू ने कहा कि केजरीवाल ने पंजाब के लोगों को धोखा दिया है। केजरीवाल ने माफी मांग कर बुजदिली दिखाई है. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रदेश अध्यक्ष भगवंत मान ने भी इस्तीफा दे दिया है। इसी के साथ उन्होंने कहा है कि पंजाब में ड्रग्स और भ्रष्टाचार को लेकर उनकी लड़ाई जारी रहेगी।
बता दें कि वित्त मंत्री अरुण जेटली, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश समेत कई नेताओं ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है. दिल्ली सरकार और सीएम के करीबी सूत्रों के मुताबिक, मानहानि मामलों की सुनवाई के कारण अदालत में केजरीवाल को रोज़ाना घंटों बर्बाद करने पड़ रहे हैं. जिसका असर प्रशासन के कामकाज पर पड़ रहा है. इसलिए अब अरविंद केजरीवाल की कोशिश है कि बातचीत और माफी के जरिये सभी मामले खत्म हो। इसी के तहत उन्होंने मजीठिया से माफी मांगी है।