फतेहाबाद के गांव चौबारा के पास एक कार अनियंत्रित होकर जोहड़ में जा गिरी। इस हादसे में कार सवार 4 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। तड़के करीब 4 बजे हुए इस हादसे की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली तो तुरंत पुलिस ने मौके पर पहुँच कर कार्रवाई शुरू कर दी। ग्रामीणों की मदद से कार को जोहड़ से बाहर निकाला गया औऱ चारों युवकों को भूना के सरकारी अस्पताल में भेजा गया जहां डॉक्टर ने चारों को मृत घोषित कर दिया और उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए फतेहाबाद के सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया। मृतकों की पहचान फतेहाबाद के गांव धोलू निवासी अनीश, हिसार निवासी कुलदीप व सोनू तथा बलियाली जिला भिवानी निवासी प्रवीण शर्मा के तौर पर हुई है।
मौके पर पहुंचे मृतक अनीश के गांव धोलू के सरपंच रमेश महार ने बताया कि चारों युवक भूना के गांव धोलू से शादी समारोह से हिसार लौट रहे थे। रास्ते मे भूना से हिसार मार्ग पर स्थित गांव चौबारा में युवकों की कार अनियंत्रित होकर तालाब (जोहड़) में जा गिरी। तालाब में डूबने से चारों युवकों की मौत हो गई। मृतक चारों युवकों की उम्र 21 से 25 साल के बीच मालूम हुई है। भूना सरकारी अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि चारों युवकी मौत डूबने के कारण हुई है इनके शव पोस्टमार्टम के लिए फतेहाबाद के सरकारी अस्पताल भेजे गए हैं।