करनाल पुलिस ने फर्जी पत्रकारों के एक ग्रुप को पकड़ने में सफलता हासिल की जोकि डॉक्टरों को निशाना बनाते हुए उन्हें ब्लैकमेल कर पैसे ऐंट रहे थे। करनाल के पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा ने सिविल थाना में पत्रकारों से बात करते हुए इस बात का खुलासा किया कि पुलिस ने दो महिला सहित 5 फर्जी पत्रकारों को दो लाख रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया जिनके पास से पुलिस को 2 लेपटॉप, दो वीडियो कैमरे, मोबाइल, कई चैनलों की आई डी माइक सहित अन्य सामान बरामद हुआ है।
पुलिस के हत्थे चढ़े ये फर्जी पत्रकार जिनमे महिलाऐं भी शामिल है डॉक्टर को गर्भपात के नाम पर ब्लैक मेल कर उनसे मोटी रकम लेते थे। पांचो आरोपियों को पुलिस ने करनाल के नीलोखेड़ी से गिफ्तार किया है। पकडे गए आरोपी फर्जी पत्रकार बनकर कई बड़े डॉक्टरों को अपना शिकार बना कर उनसे करोड़ों रुपए ले चुके हैं, जिनके खिलाफ पंजाब में भी कईं मामले दर्ज है।